फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 फ़ाइलेरिया मरीजों को मिली एमएमडीपी किट

पटना ।। फ़ाइलेरिया से ग्रसित हाथीपांव के मरीजों के लिए जिले में रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम किट ( एमएमडीपी किट ) सेल्फ केयर किट का वितरण शुरू हो चुका है. इसी क्रम में मंगलवार को फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 फ़ाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. सभी 6 मरीज फुलवारीशरीफ प्रखंड के निवासी हैं. 

प्रखंड सामुदायिक समन्वयक  ने किया मरीजों के बीच किट का वितरण:

फ़ाइलेरिया मरीजों के बीच किट का वितरण फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड सामुदायिक समन्वयक क अंबिका कुमार द्वारा किया गया. उन्होंने मरीजों को विस्तारपूर्वक किट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी. किट पाने वाले मरीजों में फुलवारीशरीफ प्रखंड के लहियारचक गाँव के जमुना राय, मोहम्मद लतीफ़, गोनपुरा गाँव के अनिल राम व जितेंद्र कुमार तथा हिंदुनी गाँव की शांति देवी एवं शकुंतला देवी शामिल थीं ।  विदित हो कि फुलवारीशरीफ प्रखंड को 25 एमएमडीपी किट का आवंटन किया गया है.। 

सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान सभी खाएं फ़ाइलेरिया की दवा:

मरीजों को संबोधित करते हुए अंबिका कुमार ने बताया कि अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर और अपने अनुभवों को साझा कर मरीज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाने का प्रयास करें. फ़ाइलेरिया से सुरक्षा का सबसे प्रमुख माध्यम हर साल सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन जरूर करें तथा अपने परिवार के लोगों को भी खाने के लिए कहें. उन्होंने बताया कि साल में एक बार तथा पांच साल तक लगातार इस दवा के सेवन से इंसान आजीवन फ़ाइलेरिया के संक्रमण से सुरक्षित रह सकता है. इसके अलावा स्वच्छता का पालन करना और जागरूक रहकर संक्रमण से बचा जा सकता है. 

सीफार द्वारा गठित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के 15 फ़ाइलेरिया मरीजों को मिलेगी किट:

प्रखंड को 25 किट का आवंटन किया गया है जिसमे सीफार द्वारा गठित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के 15 फ़ाइलेरिया मरीजों को किट का वितरण किया जायेगा. इसी क्रम में आज 6 मरीजों को किट वितरित किया गया. फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सीफार द्वारा गठित पेशेंट सपोर्ट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य लोगों में फ़ाइलेरिया संबंधी जागरूकता फैलाना एवं नेटवर्क तैयार कर मरीजों तक उचित उपचार एवं चिकित्सकों से संवाद स्थापित करना है. अभी तक स्वास्थ्य केंद्र से 14 फ़ाइलेरिया मरीजों को किट वितरित की जा चुकी है.

इस अवसर पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अंबिका कुमार, सीफार की तरफ से अर्पिता, रागिनी एवं विकास सहित अन्य अधिकारी एवं आशाकर्मी उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट