लतिता घाट पर हुआ नाव हादसा, सभी नाव में सवार यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

वाराणसी ।। जल पुलिस और जिला प्रशासन कितना ही प्रयास कर ले लेकिन नाविक समाज द्वारा बिना जीवन रक्षक सामानों के बेधड़क नियमों को अनदेखा करके गंगा में यात्रियों के जीवन से खेलवाड करते कभी भी देखा जा सकता हैं। उसका जीता जागता उदाहरण आज दशाश्वमेध थाना अंतर्गत ललिता घाट पर देखने को मिला जहां एक बड़ा नाव हादसा होते होते रह गया, बताया जाता है  कि नाविक ने नाव में क्षमता से अधिक कई लोगों को बैठा लिया था। तभी अचानक नाव में पानी भरने से अफरातफरी मची,फिलहाल आपसी सूझ बूझ से लोगो ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है। जिससे एक बहुत बड़ी घटना घटित होने से बच गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट