स्वतंत्रता सेनानी व विधायक रहे देवमूर्ति शर्मा मार्ग के शिलापट्ट का हुआ आवरण

पिंडरा ।। पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित व सीएम योगी द्वारा नामकरण सड़क का विधिवत पूजन के साथ शिलापट्ट का अनावरण शुक्रवार को विधायक डॉ अवधेश सिंह व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया।

मिराशाह तिराहे पर आयोजित भव्य लोकापर्ण समारोह के पूर्व सैकड़ो कार्यकर्ता बाइक से मिराशाह तिराहे पर पहुचे और मोदी योगी के नारे से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कार्यकर्ताओ के भीड़ से वाराणसी जौनपुर मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वही विधिवत पूजा पाठ के बाद निकली 11 किमी लम्बी बाइक रैली कठिराव तक गई जहाँ सभा के रूप में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक ने कहाकि सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया। क्षेत्र के प्रथम विधायक व स्वतंत्रता सेनानी देवमूर्ति शर्मा के नाम से मिराशाह पिंडरा मार्ग का नामकरण कर क्षेत्र की जनता को एक सौगात दी। बताते चलें कि उक्त मार्ग 17 करोड़ की लागत से दो लेन का बनने के साथ देवमूर्ति शर्मा के नाम से जाना जाएगा।  इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी के परिवारजन भी उपस्थित रहे। नामकरण के बाद निकले स्वतंत्रता सेनानी के परिवार व विधायक का जमापुर, थानारामपुर, दबेथुवा, मलहथ व कठिराव में जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा,देवब्रत शर्मा,पवन सिंह,आदित्य दुबे,रामाश्रय सिंह,रविशंकर सिंह, अरुण सिंह बिन्नी,सरोज चौबे,इलाका सिंह, बबलू मिश्रा,फौजदार शर्मा,मनीष पाठक,अजय पटेल, अरबिंद मिश्रा,सर्मेश सिंह,पंकज चौरसिया,संजय पांडेय,राजू सिंह,डॉ योगेंद्र सिंह,शैलेश मिश्रा,राकेश मिश्रा,अजित दुबे,कल्लू सिंह,झगड़ू मिश्रा,अतुल रावत बेलवाँ समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व गणमान्य रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट