पौने तीन लाख रूपये की अंग्रेजी शराब जब्त

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस ने अंजूर फाटा - कामन सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर टेंपों द्वारा अवैध रूप से ले जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर पुलिस ने टेंपों चालक सहित एक अन्य व्यक्ति पर महाराष्ट्र दारूबंदी कायदा कलम 65(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंजूर फाटा - खारबांव रोड़ पर एक टेंपों द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने नारपोली गांव के 72 गाला, हनुमान मंदिर के पास रात में नाकाबंदी कर एक टेंपों से 2 लाख 80 हजार 50 रूपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की। वही पर टेंपों चालक मंगेश कमलाकर वतारी (45) व जय प्रकाश उत्तम कामत (30) दोनों निवासी खारबांव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट