
अति ज्वलनशील पदार्थ की ढुलाई कर वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 17, 2022
- 431 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के नजदीक ग्रामीण परिसरों में भारी संख्या में गोदाम क्षेत्र होने के कारण इन गोदामों में विभिन्न प्रकार के ज्वलनशील रसायन इकट्ठा रखा जाता है।हालांकि इन गोदामों में आऐ दिन भीषण आगजनी की घटनाएं घटित होना आम बात है। जिसका जहरीला धुंआ व लपटे कई किलोमीटर दूर से दिखाई देती रही है। वही केमिकल के ड्रमों में विस्फोट होने के कारण आग, एक गोदाम से दूसरे गोदाम तक बहुत ही आसानी से पहुँच जाती है। जिसके कारण आग भयंकर व विकराल रूप धारण कर लेती है। नारपोली पुलिस ने दापोडा रोड़ पर स्थित गुप्ता कंपाउड के सार्वजनिक रोड़ पर केमिकल व ज्वलनशील पदार्थों से लोड ऐसे दो ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर ड्राइवरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गोवडी निवासी किसन शिवप्रसाद सिंह (42) ने अपने आयशर ट्रक क्रमांक एम वाय 0110 और मोहम्मद नसीम सलीम खान (21) ने अपनी आयशर ट्रक क्रमांक एम एच 48 एयु 5536 में अपने फायदे के लिए किसी प्रकार के उपाय योजना ना करते हुए दोनों ट्रकों में कुल 28 हजार 500 रूपये कीमत के 76 प्लास्टिक ड्रमों में भरा अति ज्वलनशील रसायन पदार्थ ले जा रहे थे। रसायन ले जाने के लिए संबंधित विभाग से इनके पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं थी। जिसके कारण कही भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस नाईक नंदकिशोर देवीदास सोनगिरे की शिकायत पर दोनों ड्राइवरों के खिलाफ नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। किन्तु सीआरपीसी कलम 41(1)(अ) प्रमाणे नोटिस देकर छोड़ दिया गया। जिसकी जाच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर