कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजगढ़ ।। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण में नगरीय निकाय नरसिंहगढ़, सारंगपुर, कुरावर, बोड़ा, पचोर, तलेन, खिलचीपुर, छापीहेड़ा, जीरापुर एवं नगरीय निकाय माचलपुर में 153 वार्डो के उम्मीद्वारों को मिले मतों की गणना 20 जुलाई, 2022 को की जाएगी।  

जिले की 10 नगरीय निकायों में द्वितीय चरण में 20 जुलाई, 2022 को मतगणना के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा छापीहेड़ा, जीरापुर, माचलपुर एवं खिलचीपुर मतगणना स्थलों का जायजा लिया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने संबंधित रिटर्निंग ऑफीसरों को ई.वी.एम. से वोटो की गिनती पारदर्शी तरीके से कराने हेतु समुचित व्यवस्था सुनििश्त करने तथा स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ई.वी.एम. का रास्ता सुरक्षित रखने, मतगणना कक्ष में मतगणना से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को ही प्रवेश देने तथा उम्मीद्वारों के मतगणना अभिकर्ताओं के लिए पृथक रास्ता रखने एवं बैठकों की व्यवस्था आदि करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी आदर्श आचरण संहिता लगी हुई है और धारा-144 प्रभावशील है। उन्होंने कहा कि विजयी जुलूस प्रत्याशी नही निकाले, कि सूचना अभी से नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक प्रबंध सुनिष्चित करने भी सर्व संबंधितों को निर्देशित किया। 

बाद में उन्होंने संण्डावता में नृसिंह मंदिर के समीप नाले में अतिवर्षा के चलते उफान पर आने एवं कुछ लोंगे के घर में पानी भरने की जानकारियों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने संडावता के उक्त स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया एवं कारणों की जानकारी प्रभारी तहसीलदार श्री मोहित सिनम से ली। 

निरीक्षण के उपरांत उन्होंने नाले से वर्षा जल की निकासी में रूकावट नही हो, के उद्देश्य से साफ-सफाई करने तथा वैकल्पिक मार्ग चिन्हित कर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। साथ ही उक्त रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन तत्काल रोकने के निर्देश भी दिए। 

साथ ही उन्होंने सारंगपुर तहसील अंतर्गत ग्राम लीमाचौहान-संडावता मार्ग में नाले पर बने रपटे के ऊपर से वर्षाजल के तेज बहाव के कारण रपटे के क्षतिग्रस्त होने की संभावना के मद्देनजर भी यातायात रोकने एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने ताकि कोई जनहानि नही हो, के कडे निर्देष भी दिए। स्थल निरीक्षण उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि वर्षा के पानी का बहाव समाप्त होने एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद यातायात के लिए मार्ग खोलने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट