भगवान शिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु

तलेन ।। नगर में स्थित शिव मंदिरों पर सावन मास के प्रथम सोमवार के चलते सुबह से ही भक्तगण दर्शन करने पहुंचे ।    शिवालयों  की आकर्षक साज-सज्जा की गई । बड़ी संख्या में शिव भक्तों महिलाओं ,पुरुषों, ने बेलपत्र दूध जल ,पुष्प आदि चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की । क्षेत्र में हुई  तेज बारिश के चलतें  नगर की  नेवज नदी में अधिक पानी आने  से तलेन सारंगपुर मार्ग बंद हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट