एकीकृत कृषि प्रणाली द्वारा किसानों की आय में वृद्धि
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 21, 2022
- 340 views
जौनपुर ।। एकीकृत कृषि प्रणाली द्वारा किसानों की आय में वृद्धि ,आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित जौनपुर-2 के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने जनपद स्तरीय किसान बैठक में कहा कि किसान भाई कृषि में एकीकृत कृषि प्रणाली अपनाकर, जलवायु परिवर्तन से होने वाले जोखिमों को कम करते हुए अपनी आय को में वृद्धि कर सकते है। इस बैठक के दैरान प्रगतिशील किसान रजनीश सिंह ने अपने अनुभव किसानों के साथ साझा किए , उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपने फार्म पर एकीकृत कृषि प्रणाली के माध्यम मुर्गी पालन, मछ्ली पालन (रोहू, कतला, ब्लैक कॉर्प, अमूर कॉर्प) एवं उसकी नर्सरी, मधुमक्खी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्ट, पोस्टिक मिट्टी, सरसों पेराई, फल संरक्षण, अचार, मुरब्बा, आटा , चावल, सहजन की पत्तियों, बेसन आदि का व्यवसाय कर रहे है। रजनीश सिंह ने बताया कि उन्होंने पाँच वर्ष पहले खेती की शुरुआत किया उस समय उनकी शुद्ध आय लगभग 4 से 5 लाख रुपये थी उनकी कड़ी मेहनत व अथक प्रयास के कारण एकीकृत कृषि प्रणाली के विभिन्न आयामों को अपनाने से इस समय उनकी शुद्ध आय 50 लाख प्रति वर्ष के आसपास हैं। साथ ही साथ प्रगतिशील किसान रजनीश सिंह ने वसुंधरा टीपीएसपी किसान प्रोड्यूसर लिमिटेड एफ पी ओ का गठन किया है। इस बैठक की अध्यक्षता श्री मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी जौनपुर ने की, वे जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। बैठक में दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं वैज्ञनिकों के साथ सैकड़ो प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
रिपोर्टर