प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विविध आयामों के लाभार्थी बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की 31जुलाई तक बढ़ी तिथि

भदोही ।। जनपद में प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजनान्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण / निवेश हेतु 300 हेक्टेयर, हरी निर्माण हेतु यूनिट, रियरिंग यूनिट निर्माण हेतु 3.95 हे 0 ( 4 ) 6 टेक क्षमता  मध्याकार री सर्कुलेटरी एक्वाकल्लर सिस्टम / बायोफलाक निर्माण हेतु यूनिट ( 5 ) 100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु री सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम / बायोफलाक निर्माण हेतु 20 यूनिट ( 6 ) बैंक यार्ड री सकुलटरी एक्वकल्चर सिस्टम निर्माण हेतु यूनिट ( 7 ) मोटर साईकिल नि आईस भानस कथ हेतु 26 यूनिट 1 ( 8 ) साईकिल नि आईस नाक्रा कम हेतु 30 जूनिट ( 9 ) न्हीलर नि आईस नाक्रा कम हेतु एक यूनिट ( 10 ) जिन्दा मछली विकास केन्द्र हेतु यूनिट ( 11 ) कियोस्क हेतु यूनिट का लक्ष्य आकन किया गया है ।

इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अश लगाने में सक्षम एव सहमत हो प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनाअन्र्तगत आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल httpifymms up sdc gov.in पर आनलाईन आवेदन दिनांक 01 से 31 जुलाई तक कर सकते है ।आन लाईन आवेदन भरने हेतु फोटो आधार कार्ड की छाया प्रति . बैंक पासबुक की प्रतिभूमि सम्बन्धि अभिलेख रुपया 100.00 के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पर मत्स्य समृद्रि फार्म , जाति प्रमाण पत्र हस्ताक्षर , डाइविंग लाइसेन्स आदि नियमानुसार अप लोड करना होगा । लाभार्थी का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा जिन परियोजनाओं हेतु लक्ष्य निर्धारित नहीं है उन परियोजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदायोजनाचत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति एवं महिला लाभार्थीयो को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों का 40 प्रतिशत अनुदान देय है अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है जिसे लाभार्थी द्वारा अपने पास से व्यय किया जायेगा । सभी परियोजनाओं में अनुदान बैंक इण्डेड है परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य भदोही एवं वेबसाईट http : //fisheries.upsdc.gov.ind प्राप्त की जा सकती है । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट