
बोल बम के जय घोष के साथ नगर से निकली कांवड़ यात्रा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 27, 2022
- 457 views
तलेन ।। तलेन नगर के समीप ग्राम इकलेरा के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से 108 श्री सोमनाथ जी महाराज के सानिध्य में एक व कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई जो कि उज्जैन पहुँच कर बाबा महाकाल जलाभिषेक करेंगे वही यह यात्रा तलेन नगर से गुजरी जिससे इस यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा व स्वल्पाहार करवाकर भव्य स्वागत किया गया यह यात्रा पूरे नगर में धूम धाम से निकली इस यात्रा में सेकड़ो की संख्या में भगवान भोले के भक्त कांवड़ ले कर चल रहे थे ।
रिपोर्टर