भाजपा की अदूरदर्शी सरकार से किसान आत्महत्या करने को मजबूर - हृदय नारायण प्रजापति

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही।समाजवादी पार्टी पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ो अभियान के तहत एक बैठक ग्राम समालकोट चौरी में आहुत किया गया जिसमें अध्यक्षता विसाल सरोज ।  संचालन  गुलाब पाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के र्हदय नारायण प्रजापति ने देश व प्रदेश कि भा,ज,पा सरकार पर खूब प्रहार किया उन्होंने कहा दो मुँह वाली सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है जब प्रदेश मे समाजवादी पार्टी कि सरकार थी तब प्रदेश उत्तम प्रदेश बना विकास में प्रदेश का कोई जिला  छूटा नहीं जब से भा,ज,पा सरकार बनी है देश का किसान आत्महत्या कर रहा है मध्यमवर्ग महँगाई से कराह रही है महिलाएँ सुरक्षित नहीं है देश बलात्कारी मे एक नवम्बर एक पर पहुँच गया देश में आपातकाल जैसा माहौल है सरकार का विरोध करने वालों को जेल हो रहि है देश मे आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से घनश्याम पासी,  बावन यादव, सलाउददी अंसारी, सरिता गौड़, फोटो देवी, तारा देवी बी,डी,सी, पूर्व बी.डी.सी. श्यामा देवी, बरफी देवी,संतारा देवी, प्रेमा देवी, मीना देवी,जडावती देवी, श्याम देवी, प्रभु यादव, आफताब अंसारी, राजाराम यादव,गोविन्द यादव, संदीप यादव, संतलाल, राजकुमार सरोज, लाला सरोज, सरताज,बबलु अंसारी, रामसहाय प्रजापति, डब्बु सरोज, रामबहादुर,कैलाश प्रजापति, रमेश समसेर, सलीम,अमीर सरोज, केशव प्रजापति ,बुद्धु सरोज, रमाशंकर प्रजापति, प्रमोद सरोज, राधेश्याम गौड़ व भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट