चार मोटरसाइकिल दो ऑटो रिक्शा चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहनों की चोरी के मामले में वृद्धि होने से वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्यक्त है। इसी क्रम में एक दिन के अंदर विभिन्न पुलिस थानों में चार मोटरसाइकिल,स्कूटी व ऑटो रिक्शा चोरी होने के मामले नागरिकों द्वारा दर्ज करवाऐ गये है। पहली घटना भोईरवाडा पुलिस थाना के पुराने गौरी पाडा निवासी तबरेज सोहराब मोमिन की मोटरसाइकिल उनके रहते घर के नीचे से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया। इसी तरह मोहम्मद अफसर अनवर अंसारी की होंडा लियो मोटरसाइकिल हाफिज नगर से चोरी हुई है। भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत हनुमान टेकरी, खदान रोड़ से श्रीमति संगीता मुक्तवा बार्गी की स्कूटी, नारपोली पुलिस थाना के ओवली गांव से होटल व्यवसायी वृषभ अरविन्द पाटिल की होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना के नागांव परिसर के रहने वाले आशीष कुमार हीरा लाल पाल की ऑटो रिक्शा एम.एच.04 एच जेट 1057 यश होटल से और भोईरवाडा पुलिस थाना परिसर के रहने वाले प्रेमचंद सत्य नारायण पटेल की बजाज ऑटो रिक्शा एम.एच.04 एफ.सी. 4347 को भंडारी चौक से चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट