
उत्तर यादव युवा संघ दक्षिण मुंबई जिला का मेधावी छात्र सत्कार समारोह संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 02, 2022
- 389 views
भिवंडी / मुंबई ।। मुंबई के जांबोरी मैदान वरली स्थित अंबादेवी मंदिर ट्रस्ट हाल में उत्तर यादव युवा संघ दक्षिण मुंबई जिला द्वारा यादव मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह बडे हर्षोल्लाष व गीत संगीत व प्रीतिभोज के साथ संपन्न किया गया. बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ पिछले २२ वर्षों से समाज में जागरूकता लाने व समाज के समग्र विकास के लिये खासकर शिक्षा को बढावा देने के लिए संघ के सभी जिलों में 10वीं , 12 वीं , स्नातक , स्नाकोत्तर , डिप्लोमा , डिग्री आदि अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्रों को सम्मान पत्र , मेडल ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने का कार्य करते रहते है। इसी तरह दक्षिण इस कार्यक्रम में छात्र व छात्राएं अपने माता पिता के साथ सम्मान ग्रहण किये । वहीं छोटे बच्चों को नोटबुक वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुंबई (फोर्ट) के उद्योगपति दयाशंकर छब्बन यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में संघ के संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , संघ के सलाहकार जमींदार यादव , क्रिकेटर राजकुमार यादव , एडवोकेट उजाला यादव , समाजसेवी राहुल यादव , समाजसेविका सुमन जसवंत यादव , प्रमिला राधेश्याम यादव , समाजसेवी भरत यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों को बिरहा गायक चंद्रजीत यादव व रामनरेश यादव ने मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का सूत्र संचालन संघ के राष्ट्रीय महासचिव विजयबहादुर यादव ,जसवंत यादव ,आर डी यादव , इंद्रबहादुर यादव आदि लोगों ने बारी बारी से किया । दक्षिण मुंबई जिलाध्यक्ष जसवंत यादव ने आये हुये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ।
रिपोर्टर