भदोही के लाल का तमिलनाडु में हुआ भव्य स्वागत

भदोही ।। जनपद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जेल विजिटर  भूपेंद्र यादव का सनकरनकोल तमिल नाडु दक्षिण भारत में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान यादव समाज की बैठक में भूपेंद्र यादव ने कहा कि यादव समाज कर्म योगी समाज है समाज को संगठित करने के लिए बुराइयों को छोड़ना पड़ेगा बाल विवाह नशाखोरी अशिक्षा यह सब समाज के लिए नुकसानदेह है शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है बेटियों की शिक्षा समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए सभी समाज को आगे बढ़ना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक राजन यादव बिजनेसमैन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजन जी हमेशा समाज के लिए संघर्ष करते रहते हैं और आज उनके कार्यक्रम के आयोजन  से भारत के कई प्रदेशों के लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं मैं पुनः राजन जी  को धन्यवाद देता हूं कि आप जैसे लोगों की इस देश में आवश्यकता है इस अवसर पर गुजरात के माननीय  मंत्री श्री वसंत भाई जी, लाल बिहारी यादव एमएलसी वाराणसी ,कृष्णा यादव बिजनेसमैन हरियाणा, शिव बहादुर बिजनेसमैन महाराष्ट्र ,लक्ष्मी नारायण बिजनेसमैन बिहार, प्रसिद्ध गायक सतिंदर कल्लू नोएडा ,बांके लाल यादव आंध्र प्रदेश ,हेमचंद यादव बिजनेसमैन, दिनेश यादव बिजनेसमैन दिल्ली, काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट