विधायक पिण्डरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने निकाला तिरंगा यात्रा

पिंडरा ।। आज़ादी के 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में पिण्डरा मण्डल युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर नेवादा मंगारी से निकाला गया।

यह यात्रा गांवों, बाजारों, कस्बो से भारत माता की जय, वंदे-मातरम नारों के साथ होकर गुजरी। 

इस अवसर पर विधायक पिण्डरा ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में युवाओं के योगदान को भुलाया नही जा सकता। बहुत हु काम उम्र में आज़ादी के लिए वो हँसते हँसते फाँसी के फंदों पर झूल गए।

साथ ही विधायक पिण्डरा द्वारा विधानसभा पिण्डरा के  विभिन्न गांवों जिनमे बेलवाँ, बहुतरा,नथईपुर,बरजी,बचौरा कठिरांव सहित अन्य गांवों में जनसम्पर्क कर हर घर तिरंगा लगाने के लिए अपील किये।

उपस्थित जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह, महामंत्री डॉ. जे पी दुबे,मण्डल अध्यक्ष पिण्डरा मनीष पाठक, कठिरांव अजय पटेल, बड़ागाँव अरबिंद मिश्रा, युवा मोर्चा गौरव सिंह रोलु, किशन सिंह, दिनेश सिंह नेवादा, अतुल रावत बेलवाँ सहित कार्यकर्ता व गणमान्य रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट