ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा किया गया वृक्षारोपण

तलेन ।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय इकलेरा रोड स्थित स्थानीय सेवा केंद्र के द्वारा  कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत  आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत ब्रम्हाकुमारी तेजस्वी दीदी ब्रम्हाकुमारी देव दीदी की उपस्थिति में सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल ,व गायत्री  मंदिर प्रांगण में  वृक्षारोपण किया गया।

दीदीयो ने बताया आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में ब्रम्हाकुमारी के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है का उद्देश्य है एक पौधे एक व्यक्ति लगाएं और पूर्ण रीति से उसकी देखभाल करें आज हमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है तो जब हम पौधे लगाएंगे वातावरण परिवर्तन होगा तभी हम सभी मनुष्य सुखी से जीवन व्यतीत कर सकें क्योंकि आज वृक्ष तो हर कोई काट लेता है जब तक हम पौधे नहीं लगाएंगे तो आने वाले भविष्य को हम यह धरती की सौंदर्य सौगात के रूप में नहीं दे पाएंगे । इस मौके पर हेमराज यादव प्राचार्य, लोकेश यादव संचालक सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, श्रीमती सुषमा बहन , ओम प्रकाश यादव संचालक सर्वोदय हाई सेकेंडरी स्कूल , वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश कुशवाह , मृदुल त्रिपाठी , श्रीमती उषा बहन पवार , पत्रकार प्रमोद राजपूत, मनमोहन यादव, पवन जी महेश्वरी , कैलाश नारायण यादव , हरि नारायण जी गायत्री मंदिर के पुजारी ,भंवर लाल यादव एवं अरुण अग्रवाल, हरि ओम यादव ,अजय भाई कुंभकार एवं छात्री छात्राएं उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट