वाराणसी में हिन्दी समाचार कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न

वाराणसी- हिन्दी समाचार कार्यालय का उद्घाटन बुधवार सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का संचालक राजेश शर्मा जी ने किया ।

बता दे कि हिन्दी समाचार के कार्यालय के उद्घाटन स्थल स्वरस्वती बाल विकास विघा मदिंर , सेवापुरी गोराई बाजार वाराणसी के प्रागंण मे आयोजित किया गया। कार्यालय का  उद्घाटन फीता काटकर युवा नेता प्रितम शुक्ला व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाल जी ने किया कार्यालय उद्घाटन मे दुर दराज से आये पत्रकार बंधुओ ने काफी समय व्यतीत किया। उसी कणी मे दिनेश यादव दादा भदोही ब्यूरो चीफ ने बताया कि आज हम हिन्दी समाचार से पत्रकारिता के क्षेत्रों में बहुत ही नाम रोशन किये है । बताते चले कि वाराणसी ब्यूरो चीफ ने कहा आने वाले समय मे हिन्दी समाचार चमकता हुआ सितारा होगा। हम सब रात दिन मिलकर मेहनत करकें इसे आगे बढायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से अमित शर्मा जी उत्तर प्रदेश कोडीनिटर, दिनेश यादव दादा भदोही ब्यूरो चीफ, सर्वेश यादव वाराणसी ब्यूरो चीफ,अजुर्न शर्मा,रामचंद्र पाल जिला पंचायत सदस्य, प्रितम शुक्ला युवा नेता,दीपक सिंह, सुरेश त्रिपाठी,मणि भूषण त्रिपाठी, आशीष शर्मा, राजेश शर्मा, रामप्रेवश शर्मा इत्यादि लोग मौजूदा रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट