लापरवाही बरतने पर सचिव व तकनीकी सहायको को दी गई चेतावनी

वाराणसी । हरहुआ विकास खण्ड में स्वच्छ भारत मिशन के कार्य शौचालय व् आवास सहित मनरेगा के कार्यो में शिथिलता को लेकर बीडीओ हरहुआ श्वेतांक सिंह ने ब्लाक सभागार में प्रगति लाने की चेतावनी दी। कुल 25809 शौचालय के लक्ष्य में 87%की मात्र टैगिंग हो पाई।कुल 252 आवास में मात्र 90 आवासो को तृतीय क़िस्त जारी हो पाई।  सभी सचिवो ,तकनीकी सहायको व् रोजगार सेवको को एसबीएम् के लक्ष्य को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत प्रमोद पाठक ,एडीओ सहकारिता विनोद कुमार सिंह ,तकनीकी सहायक,सचिव व् रोजगार सेवक शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट