देश सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा- हिंदू युवा वाहिनी डोभी

जौनपुर ॥ आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रिटायर्ड फौजी संगठन के नेतृत्व में बीरी बारी शहीद मनीष सिंह की स्मृति में शिलान्यास स्थल से चंदवक खुज्झि बजरंगनगर बाजार होते हुए शहीद स्मारक सेनापुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।


तिरंगा यात्रा में कई संगठनों के लोग शामिल रहे जिनमें मुख्य रुप से हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री हिमांशु रघुवंशी जीने अपने संगठन के समस्त पदाधिकारियों को लेकर यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन के मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने तिरंगा यात्रा का दिशानिर्देश कराते हुए यात्रा को शहीद स्मारक तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। अध्यक्ष श्री हिमांशु रघुवंशी जी ने स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने कहा कि वीर शहीदों की बदौलत देश को आजादी मिली है, यह देश सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में तमाम जनमानस के बीच संगठन के मुकेश सोनकर जी, संजय तिवारी जी, प्रमोद दीक्षित जी, लाल बहादुर पाल जी, धर्मेंद्र राम जी, राम अवध राजभर जी, देवी प्रसाद पाल जी, राहुल पांडे जी,बबलू पाल जी, रवि शंकर पाल जी, जितेन्द्र चौरसिया जी, भानु सिंह जी, रामधनी यादव जी, सुधीर सिंह जी, राज सिंह जी, दिलीप सिंह जी, बृजेश रंजन जी, अभिषेक सिंह जी, वीरेंद्र जायसवाल जी, पिंटू सेठ जी, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट