दीवार हादसे में मकान मालिक व ठेकेदार पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के आजाद नगर शांतिनगर के दीवार हादसे में एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना शुक्रवार को घटित हुई थी। शांतिनगर पुलिस ने शाहीद जफरुद्दीन अंसारी की शिकायत पर अवैध रूप से पहाड़ी पर बना रहे मकान के जागा मालिक वकील अंसारी तथा उक्त बांधकाम ठेकेदार के विरूद्ध भादंवि की धारा 337,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पास आजाद नगर के पहाड़ी पर वन विभाग की जमीन कब्जा कर वकील अंसारी मकान बनाने के लिए गड्ढा खोदा था। पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति भी वकील अंसारी ने नहीं ली थी। केवल प्रभाग समिति के अधिकारियों से सांठगाठ कर अवैध रूप से मकान बना रहा था। हालांकि स्थानिकों ने इस निर्माणाधीन अवैध मकान की शिकायत प्रभाग समिति एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने के कार्यालय में की थी। शिकायत के बाद भी उक्त निर्माणाधीन अवैध मकान के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार सुबह उक्त जमीन पर निर्माणाधीन मकान की दीवार दूसरे पुराने मकान पर गिर पड़ी। जिसके कारण पुराने मकान में सो रही हसीना बानो नईम अंसारी (55) वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी। जिन्हें उपचार हेतु स्थानिकों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। शांतिनगर पुलिस ने मकान मालिक व ठेकेदार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है किन्तु प्रभाग समिति क्रमांक एक के अधिकारियों द्वारा उक्त अवैध मकान मालिक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से प्रभाग अधिकारी की कार्यशैली संदिग्ध बनी हुई है क्या पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल द्वारा उक्त प्रकरण में जिलानी बिल्डिंग हादसे में दायर सुमोटो के आदेशों का पालन करेंगे। जिस पर जागरूक नागरिकों ने निगाहें बना कर रखा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट