सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा व जिला महासचिव संदीप यादव ने महिलाओं व युवाओं को पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया

वाराणसी/हरहुआ ।। समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान प्रदेश व जनपद स्तर पर सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करने की मुहैया चलाया जा रहा  है इसी क्रम में सपा एमएनसी आशुतोष सिन्हा ने शिवपुर विधानसभा के गनेशपुर स्थित पंचायत भवन  पर सपा कार्यकर्ता  संजय उर्फ संदीप यादव के नेतृत्व में 600 के करीब पुरुष व महिलाओं व युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी। श्री सिन्हा ने कहा कि सपा ने महिलाओं के सशक्तिकरण को हमेशा महत्व देता है सपा सरकार ने महिलाओं की शिक्षा आर्थिक व्यवस्था, स्वास्थ्य, और स्वावलंबन के लिए कई योजना शुरू की गई थी। इतना ही नहीं सिन्हा जी ने यह भी कहा कि आप लोग सपा की सरकार बनाइए सारी सुविधाओं को सरकार देगी। वही प्रभुनाथ यादव विधायक ने कहा कि सपा सरकार अनेकों कार्य की है जो सारा देश जानता इतना ही नहीं हर सपा सरकार हर विधानसभाओं में कम वोटों से ही हारी है यदि सरकार के साथ छल नहीं होते तो आज सपा कि सरकार होती । वीजेपी सरकार केवल लोगों को राशन का लालच देकर धोखा देती है ।

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव संदीप उर्फ संजय यादव ने कहा कि सपा सरकार ने 1090 व 108 एंबुलेंस इत्यादि योजना बनाई थी।जो लोगों को बेहतर सुविधा मिल रहा था अखिलेश सरकार का देन है यदि फिर  सरकार बनी तो और भी बेहतर करेंगी समाजवादी पार्टी प्रदेश महासचिव महेश यादव,भारतीय पशुपालन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, दिनेश यादव गायक, धीरेंद्र सिंह, सर्वेश यादव विजेंद्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट