
राजस्थान जालोर में दलित छात्र की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी की सजा देने की मांग -- आरपीआई सेक्युलर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 22, 2022
- 338 views
भिवंडी।। राजस्थान जालोर जिले के सुराना गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे आठ वर्षीय मासूम दलित छात्र इंद्र देवराम मेघवाल द्वारा स्कूल में रखा घड़े से पानी पीने की कोशिश करने पर प्रिंसिपल चैलसिंह ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसे पीटने से मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। इस घटना का निषेध करते हुए आरपीआई सेक्युलर पार्टी के प्रदेश सचिव किरन चेन्ने के नेतृत्व में शेलार मीटपाडा से तहसीलदार कार्यालय तक विशाल मोर्चा निकाला गया और इस घटना के जवाबदार के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी देने की मांग की गई। ताकि मृतक छात्र के परिवार को न्याय मिल सके। इस आन्दोलन में सेक्युलर कार्यकर्ता प्रो.विकास उबाले, आकाश सालुंखे, प्रदीप गायकवाड़, अजिंक्य गायकवाड़, दिनेश जाधव, अमोल तपासे, गणेश भोईर, रवि सोनवणे, तुफैल फारूकी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी और नागरिकों के साथ स्कूल के छात्र-छात्राऐ तथा वकीलों ने भी हिस्सा लिया था। पुलिस द्वारा तहसीलदार कार्यालय के सामने मोर्चा रोके जाने के बाद मोर्चा सभा में बदल गई थी। एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम लिखे गये निवेदन पत्र भिवंडी तहसीलदार अधीक पाटिल को सौंपा और मृतक छात्र के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गयी।
रिपोर्टर