प्रतिबंधित कप सिरप की बिक्री कर रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार‌

भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित दवाईयां,अम्लीय पदार्थ, गांजा आदि नशीले पदार्थों की बिक्री जोर से शुरू है। शहर के ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नशीले पदार्थों की बिक्री होती है। यही नही शहर में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा हुक्का पार्लरों में नव युवकों को नशे की लत लगवाई जा रही है। शहर में बिक्री हो रहे मादक नशीले पदार्थों के कारण युवा पीढ़ी पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस थानों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है‌। जिसके तहत शहर पुलिस ने कोटरगेट मस्जिद के पास, जैतून पुरा परिसर में नशे के रूप में इस्तेमाल की जा रही कोडिइन नामक कफ सिरफ की 20 बॉटल को जब्त किया है। यह कफ सिरफ नशे के रूप में इस्तेमाल के लिए बिक्री की जा रही थी। वही पर बिक्री के लिए इनके पास किसी प्रकार की अनुमति भी नहीं थी। शहर पुलिस के सिपाही शरद लक्ष्मण गोसावी की शिकायत पर  शाहीद कासम चाॅद शेख (33),वसीम नसीम अंसारी (21),रहेमान अख्तर अली अंसारी (30) और कासिम शेख के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट