लंका पुलिस ने चोरी के मॉल समेत दो चोरो को पकड़ा

वाराणासी।लंका थाना अंतर्गत नरेंद्र गेस्ट हाउस मालिक के अलमारी से पिछले दिनों हुए दस लाख की चोरी का खुलासा आज सीओ भेलूपुर सत्येंद्र तिवारी ने गुरुधाम स्थित सीओ ऑफिस में किया।

मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस ने आज भोर में छित्तूपुर की तरफ से दो व्यक्ति बैग लेकर आ रहे थे। लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने मय फोर्स घेरा बंदी कर दोनो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ किया गया। जवाब न मिलने पर दोनो के बैग की तलाशी लेने पर उसमे से पांच सौ रुपयों की कई गड्डी बरामदगी हुई,कड़ाई से पूछताछ पर पुलिस को दोनो ने बताया यह चोरी उन्होंने नरेंद्र गेस्ट हाउस के मालिक की आलमारी का ताला तोड़कर किया था, गिरफ्तार हुए व्यक्तियों में बलिया निवासी रविश कुमार राय और भभुआ निवासी निशु राय शामिल है।चोरी का पूरा पैसा न होने के बाबत पूछने पर अभियुक्तों ने कुछ पैसा खर्च होना स्वीकार किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट