बलिदानियों के लिए तर्पण-अर्पण कर पुण्य पहुंचाने का कार्य दायित्व के साथ हो पूरा

हरहुआ/वाराणसी ।। जय भारत मंच के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समन्वयक गिरीश जुयाल  के नेतृत्व में काशी के गंगा तट पर आजादी के स्वर्णिम काल शुरू होने पर हिंदुस्तान की आजादी के लिए बलिदान होने वाले सभी बलिदानीयो के लिए तर्पण का कार्य दायित्व के साथ पूरा हो। भारतीय संस्कृति सभ्यता और जीवन मूल्य के अनुसार हम सबको देव ऋण, ऋषि ऋण, मातृ ऋण से मुक्त होना पड़ता है। देश धर्म और समाज के लिए बलिदान हुए बलिदानीयों को केवल याद करके काम नहीं चलेगा उनके प्रति अपनी कृतज्ञता हमें उनके प्रति कर्तव्य करके पूरा करना चाहिए। जय भारत मंच उन्हें संपूर्ण देश का पितृ मानती है इसलिए उन्हें गंगा घाट पर तर्पण अर्पण कर पुण्य पहुंचाने के लिए उनके नाम पर गाय को चारा खिलाया गया, मछलियों को आटा डाला गया, जरूरतमंदों को फलदार  पौधे दिए साथ ही तुलसी के पौधे भी दिए गए। उक्त बातें हरहुआ स्थित दुर्गा लान में आयोजित समारोह में जय भारत मंच के राष्ट्रीय संरक्षक गिरीश जुयाल ने व्यक्त किया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जय भारत मंच देश, धर्म, समाज के काम के लिए अविवाहित रहकर चंदन के समान अपने को घिसकर कर हिंदू समाज को शीतलता एवं सुगन्धों से भरने वाले राष्ट्र संघ सेवक, संघ के सभी स्वर्गीय प्रचारकों को इस अवसर पर तर्पण दिया गया।

कार्यकर्म के मुख्य अतिथि, गिरीश जुयाल , आयोजक  ए एम पान्डेय, राष्ट्रीय महामंत्री  पुष्प राज तिवारी , आनन्द जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , अभिषेक सिंह प्रदेश मंत्री,  सुधांशु सेठ, संदीप सिंह ,  अरविंद पांडेय, आर पी, सिंह,  बृजेश  , सुरेंद्र कुमार ,जे पी सिंह ,आशीष चौबे , एडवोकेट प्रतिमा पाण्डेय ने कार्यक्रम में शामिल रहे। लोगो मे प्रसाद भोग का कार्य एक साथ मंत्रोच्चार के साथ हुआ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट