जांच के दौरान कोई फोन पर धमकी दिया तो कराएं एफ.आई.आर. दर्ज- सीएमओ

भदोही ।। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि जिले में पंजीकृत हास्पिटल , नर्सिंगहोम , क्लीनिक एवं पैथालाजी , जिनका निरीक्षण करने का अधिकार जिलाधिकारी भदोही महोदया द्वारा निर्देशित अधिकारी या डा ० बी ० एन ० सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , भदोही एवं ब्लाक चिकित्सा अधीक्षक , जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही द्वारा निर्देशित किया जाये तब उपरोक्त के अलावां कोई भी मोबाईल फोन पर निरीक्षण की धमकी दे तो तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदोही को अवगत कराया जाये , जिससे अराजकतत्वों के खिलाफ सम्बन्धित थाने पर एफ. आई.आर. दर्ज करते हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाये ।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट