सुरियावां क्षेत्र में सड़क को लेकर के क्यों किया जा रहा है धरना प्रदर्शन

सुरियावां ।। सराय कंसराय मार्ग की दुर्दशा को देखकर नागरिकों द्वारा जर्जर सड़क पर आज प्रदर्शन कर कई वर्षों से जर्जर सड़क को बनवाने की मांग यहां के नागरिक लोग कर रहे हैं लेकिन इसका कोई असर न तो जनप्रतिनिधि पर पड़ रहा है और न तो जिला प्रशासन पर न तो सरकार पर, गांधीवादी विचारधारा से, की वर्षो से लोग मांग करते रहे लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है आज देखा जाए तो अभी आज त्रिमुहानी से निदिउरा गांव से होते हुए सराय कंसराय  जाने वाला मार्ग बेहद जर्जर और गड्ढा युक्त वर्तमान में जगह जगह  पानी लगा हुआ है जबकि यह सड़क अति महत्वपूर्ण सड़क है जो सीधे रेलवे स्टेशन सराय कंसराय को जोड़ते हुए जंघई को जाती है और इस सड़क से पट्टीबेजाव होते हुए छनौरा मार्ग का भी बुरा हाल है

जिसकी हालत जगह-जगह एक एक फुट गढ्ढा गड्ढे हो चुके हैं पूरी सड़क टूटी हुई क्षतिग्रस्त है लेकिन लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है कष्टकारी हो गया है आज हरिपुर निदिउरा  अभियां के नागरिकों ने सड़क पर पानी लगा हुआ है उस स्थान पर दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर शीघ्र सड़क बनवाने की मांग किया और कहा कि यदि सड़क समय पर नहीं बनाई जाती है तो इससे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस समस्या को लेकर आज राम प्रकाश मिश्रा अनिल यादव डॉक्टर सुभाशिव विश्वास  जगत नारायण मिश्र अनुराग मिश्र सुनील मिश्र , अनिल सिंह, आशुतोष मिश्रा अमित मिश्र सत्यप्रकाश बिंद अंकित, संतोष, मुकेश,, पंकज पाल अजीत यादव आदि लोगों ने प्रदर्शन किया और सड़क बनवाने की मांग की। आरोप लगाया कि जो भी जनप्रतिनिधि बना व छलने का काम किया। दूसरे मानक के अनुसार सड़क नही बनती हैं। एक साल भी नही चलती है। लोगो ने रोष भी प्रकट किया। व शीघ्रातिशीघ्र जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट