उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सुरियावां को तहसील बनाने की मांग

सुरियावा ।। 20 वर्षों से सुरियावा को तहसील बनाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है किंतु अभी तक सुरियावां तहसील नहीं बनाया गया सुरियावा नगर क्षेत्र के रामबाग में आज तहसील निर्माण संघर्ष समिति की बैठक तहसील निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक श्री अशोक सिंह और अध्यक्ष दिनेश यादव दादा और क्षेत्रीय नागरिकों के बीच बैठक हुई बैठक में कहा गया कि सुरियावां अभोली  विकासखंड को मिलाकर के आबादी लगभग तीन लाख के लगभग है दो थाना तीन पुलिस चौकी चार महाविद्यालय नगर पंचायत सुरियावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेलवे स्टेशन सुरियावां मोढ सराय कंसराय करीब 800 गांव लगभग हैं वर्तमान में भदोही तहसील है जो सुरियावा दुर्गागंज के लास्ट बॉर्डर गांव जौनपुर प्रयागराज जनपद से सटे हैं जो भदोही तहसील से दूरी 40 किलोमीटर है। क्षेत्र के गरीब व्यापारी किसान अधिवक्ता छात्र आदि सभी सुरियावा तहसील ना होने से परेशान हैं तहसील निर्माण संघर्ष समिति  की स्थापना  तहसील बनाने के लिए दिनांक 5 जून 2001 मंगलवार को की गई थी और 20 वर्षों से सुरियावा को तहसील बनाने की मांग अनवरत किया जा रहा है पिछले वर्ष में कोठरा को तहसील बना दिया गया जो कोठरा से भदोही तहसील की दूरी 15 किलोमीटर दूर स्थित है ।

विगत वर्षो में कई सरकारें आई और चली गई लेकिन पिछली सरकारों ने सुरियावां को तहसील नहीं बनाया । सुरियावां तहसील निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक अशोक सिंह ने कहा कि हम गांधीवादी विचारधारा से तहसील बनाने हेतु मांग कर रहे हैं ना तो कोई चक्का जाम ना तो कोई आमरण अनशन, न  प्रदर्शन, न तो कोई आंदोलन कर रहे हैं मौलिक अधिकार का प्रयोग करते हुए नियमानुसार नागरिकों की समस्या  व परेशानी को  लेकर सुरियावां को तहसील बनाने की मांग की जा रही है  समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव दादा ने कहा कि आज सुरियावा के लिए सुरियावां तहसील होना बहुत जरूरी है क्योंकि यहां के लोग अत्यंत परेशान हैं अगर तहसील हमारा होगा हमारी सुविधाएं  नजदीक मिलेगी जिससे आम गरीब जनता को लाभ मिलेगा माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मांग करता हूं जनहित में सुरियावां को तहसील बनाने की घोषणा करें यहां की जनता व्यापारी अधिवक्ता किसान छात्र शिक्षक सभी वर्ग के लोग खुश होंगे, परेशानी हल होगी और आपका जीवन भर आभारी रहेंगे इस बैठक में प्रवेश मौर्य सुखराज गौतम देवराज यादव नीतीश कुमार दिलीप कुमार धर्मेंद्र कुमार गुप्ता रोहित कुमार प्रजापति गिरजा शंकर गौतम संजय सोनी नितेश कुमार विमलेश सुरेंद्र मौर्य अनिल यादव काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसकी अध्यक्षता श्री अशोक कुमार सिंह व संचालन दिनेश कुमार यादव दादा ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट