ब्रांडेड कंपनी के बेडसीट की तरह नकली बेडसीट बनाकर बिक्री के मामले में ठगी सहित कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के ग्रामीण परिसर गोदाम क्षेत्र होने के कारण यहां पर बड़े बड़े वेयरहाउस व गोदामें है। इनमें भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के माल इकठ्ठा कर के मुंबई , उपनगर सहित दूसरे राज्यों में सप्लाई की जाती है। हालांकि ऐसे गोदामों में आऐ दिन आग लगने की घटनाएं होती रहती है। जिसके कारण कंपनियां को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। यही नहीं कुछ कंपनियां ने सामग्री व माल का नकली सामग्री व माल बनाकर बिक्री करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके है। इसी क्रम में ब्रांडेड बेडसीट बनाने वाली स्पून इंडिया लिमिटेड कंपनी से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए कंपनी के असली बेडसीट की तरह  एम.व्ही, फॅब के मालिक कातिक नरेश शाह व सुपर वाइजर नारायण मारूती सालुंखे ने रहनाल गांव के पूजा कॉम्प्लेक्स में स्थित एक वेयर हाउस में नकली बेडसीट बनाकर बिक्री कर रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के मैनेजर इबराज पांडियन नाडार ने दोनों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के बाद 80,81,535 रूपये के नकली बेडसीट बरामद की है। इसके साथ दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 420,34 सहित काॅपीराइटस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट