हर रविवार की तरह इस रविवार भी पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में हुआ प्रतिभा सम्मान खोज परीक्षा का आयोजन

रामगढ़ कैमूर ।। बच्चों ने प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लिया । बालक वर्ग से सूरज कुमार कक्षा दस एवं बालिका वर्ग से साधना, निधि एवं सुषमा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त की। पिछले परीक्षाओं में साजन वर्मा , प्रिंस गुप्ता सुषमा कुमारी, शिल्पा कुमारी, निधि कुमारी प्रथम स्थान ले चुके हैं। यह परीक्षा शिक्षा के बेहतर माहौल बनाने पंचायत में रोजगार और नौकरी से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से ली जाती है। ग्रामीण नारदमुनि सिंह काफी प्रसन्न थे उन्होंने कहा कि मुखिया प्रदीप की पहल से छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा। नारदमुनि अपने बच्चों को लेकर परीक्षा में शामिल हुए । जिनकी बेटी साधना कुमारी ने आज की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुखिया प्रदीप ने बताया कि बहुत जल्द युवाओं को रोजगार से जोड़ने ले लिए सेमिनार का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा 28 सितम्बर को जन्में क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती मनाने के लिए समस्त देशवासियों से निवेदन किया और खुद भी पंचायत भवन में साथियो के साथ भगत सिंह की जयंती मनाने का निर्णय लिया और पंचायत के सभी लोगों  को आमंत्रित किया। 

एक बात दुखी हृदय से कहा कि अभिभावक शिक्षा और बच्चों के विकास , समाज के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे हैं। हर अच्छे काम के लिए लोग सरकार की ओर देख रहे हैं। अपने घर के सामने नली गली की सफाई के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे है जबकि कुछ सामाजिक कार्य शिक्षा , स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा लोगों के सहयोग से  बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद किया कि भविष्य में लोगों में बदलाव आएगा और अच्छे कार्य के लिए लोग सपोर्ट और सहयोग करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट