स्वच्छ अमृत महोत्सव अंर्तगत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन व पालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान

भिवंडी।। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार शहर में पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे व आरोग्य उपायुक्त दीपक झिजांड के  मार्गदर्शन में प्रत्येक प्रभाग समितियों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव के नेतृत्व में पालिका स्कूल क्रमांक 39 के अध्यापक, मुख्याध्यापक व सभी विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधी जनजागृति करते हुए रैली निकाली। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों के साथ दिवानशाह दरगाह परिसर से सफाई अभियान की शुरूआत की गई । सफाई कर्मचारियों ने सड़क के किनारे से ईट,पत्थर, कीचड़, रेबिट हटाने के साथ साथ, झाडू द्वारा सफाई किया गया। वही पर नाले - नालियों से फंसे कचरों को निकाला गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जयवंत सोनवणे, वार्ड स्वास्थ्य निरीक्षक मधुकर विशे, स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप घाडगे, सिद्धार्थ सोनवणे, समाधान जाधव, पहल्लाद मानकर आदि पालिका के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट