पालिका प्रशासन द्वारा जर्जर इमारतें तोड़ने का काम शुरू

भिवंडी।‌। शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जर्जर व धोखादायक इमारतों को तोड़ने के लिए पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसी क्रम में उपायुक्त अतिरिक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे के नेतृत्व में इमारत निष्कासित करने वाले ठेकेदार के मार्फ़त पदमानगर स्थित मकान नंबर 132,136 व 137 और कल्याण - धामणकर रोड़ पर स्थित जैन मंदिर के पीछे मकान नंबर 148 को पूरी तरह से तोड़ने का काम शुरू किया गया है। बतादें कि उक्त चारों इमारतें अति जर्जर व धोखादायक होने के कारण प्रभाग समिति तीन के पूर्व सहायक बालाराम जाधव ने निर्मनुष्य करवा दिया था। इस प्रभाग समिति के नव नियुक्ति सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने अपना पदभार संभालने के बाद जर्जर व धोखादायक इमारतों को तोड़ने का काम युद्ध स्तर पर शुरू करवाया है। इस प्रभाग समिति में पालिका प्रशासन ने मानसून के पूर्व सी -1 के श्रेणी में 210 मकान व इमारतें, सी -2 अ श्रेणी में 119 व सी -2 ब के श्रेणी में 27 मकान व इमारतें जर्जर व धोखादायक घोषित किया है। सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने बताया कि जल्द ही सभी बाकी जर्जर इमारतों को तोड़ने का काम शुरू किया जायेगा। इसके लिए काम शुरू किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट