उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी ने सभी के प्रति व्यक्त किया आभार

भदोही ।। उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गजधरा में विभिन्न विकास कार्यो तथा अमृत सरोवर का निरीक्षण व भ्रमण, कलेक्टेªट सभागार में उद्यमियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक, सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की आज जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित दो पुस्तको के विमोचन के साथ सकुशल शान्तिपूर्ण व सुव्यवस्थित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के सफलता पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रेस प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनको बधाई व शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि सभी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने निर्धारित दायित्वों का कर्तव्य निष्ठा व तत्परता के साथ निर्वहन किया है। जिसके लिए उन्होंने सभी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट