अनाधिकृत निर्माण पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत अवैध इमारतों व मकानों के निर्माण के खिलाफ पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऐसे निर्माण पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए सभी प्रभाग अधिकारियों को आदेश दिया है। इस आदेश के बाद उपायुक्त दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रभागों में निर्माणाधीन अवैध बांधकामों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त दिलीप खाने अपने अतिक्रमण व रोड़ कामगार के सहायता से चविंद्रा गांव स्थित मकान नंबर 424/0 पर कार्रवाई करते हुए पूरी तरह से तोड़क कार्रवाई शुरू की है। पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंविद्रा गांव स्थित मकान नंबर 424/0 के मालिक ने अपने जर्जर कारखाने का स्ट्रक्चरल आॅडिट प्रभाग कार्यालय में जमाकर मरम्मत का परमिशन लिया था। शनिवार, रविवार छुट्टी के दिन जर्जर कारखाना तोड़ कर कारखाने के लिए नई दीवार बना रहा था। किन्तु नई दीवार बनाने के लिए पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। जिसके कारण सहायक आयुक्त दिलीप खाने, बीट निरीक्षक विराज भोईर, सहायक बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने अतिक्रमण पथक व रोड़ कामगार के सहायता से निर्माणाधीन कारखाने की अवैध दीवार तोड़ दिया है। पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने अपील की है कि शहर में कोई भी अनाधिकृत निर्माण न हो और नागरिक ऐसे अनधिकृत निर्माण में संपत्ति न खरीदें। अगर अवैध बांधकाम की जानकारी मिलती है तो निश्चित ही कार्रवाई की जायेगी। अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त दीपक पुजारी ने नागरिकों से उन संपत्तियों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है जिन्हें बेहद खतरनाक घोषित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट