भिवंडी में ईसाई धर्म प्रचारक के साथ मारपीट

भिवंडी।। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब नागरिकों का फायदा उठाकर उन्हें ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धर्म प्रचारक घूम रहे है। ऐसे ही दो धर्म प्रचारक के ऊपर चार लोगों द्वारा हमला करने की घटना भिवंडी के निजामपुरा पुलिस थाना के ग्रामीण क्षेत्र में घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीं मुंबई, सेक्टर 12 के निवासी अनुराग गिरीशकुमार पांडे उर्फ ​​जस्टिन अब्राहम (22) अपने सहयोगी पादरी सुजीत राघवन चिकोली के साथ कटाई ग्राम पंचायत क्षेत्र के पिलानीपाड़ा में ईसाई धर्म प्रसार के सिलसिले में दलवी परिवार को धर्मोपदेश देने जा रहे थे। सखाराम दलवी व अन्य के घरों में ईसाई धर्म का प्रचार कर वाशी लौटते समय कटाई गांव के पिलानी पाड़ा में चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें सड़क पर रोका और लाठी, रबर बैंड, चाबुक से पिटाई कर दी। यही नहीं अनुराग गिरीश कुमार पांडे उर्फ ​​जस्टिन अब्राहम का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ते हुए धमकी भी दी। इस घटना में गिरीश कुमार पांडे के कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। जिसकी शिकायत अनुराग गिरीशकुमार पांडे उर्फ ​​जस्टिन अब्राहम द्वारा निजामपुरा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हिंसक हमले का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक अतुल लंबे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट