
राष्ट्रनेता व राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़ा के विशेष शिविर में भी नही मिला आशिफ शेख को न्याय
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 26, 2022
- 490 views
भिवंडी।। संपत्ति पर टैक्स होने के बावजूद उसी इमारत का नया नंबर देकर दूसरी बार टैक्स लगाने व जमीन मालिक ने कर मूल्यांकन विभाग के अधिकारियों से सांठगाठ कर बिल्डर की हिस्से के फ्लैट जमीन मालिक के नाम पर परिवर्तित कर देने के प्रकरण में शिकायतकर्ता आसिफ शेख को राष्ट्रनेता व राष्ट्रपिता सेवा पखवाड़ा में भी पालिका प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिला। बल्कि पालिका के कर मूल्यांकन अधिकारी ने सेवा पखवाड़ा के विशेष शिविर के दिन आसिफ शेख की शिकायत नहीं सुनी। जिसके कारण शिकायत कर्ता दर दर भटकने के लिए मजबूर है। बतादें कि आसिफ शेख ने नागांव के सर्वे नंबर 77/5 हिस्सा नंबर 4,5 व 6 के जमीन पर स्थित लूम कारखाना घर क्रमांक 1760 के मालिक सादिक मोहम्मद महेमुद अंसारी, श्रीमति नजमा बानो अहमद अली अंसारी व इतर दो अन्य की जमीन पर वर्ष 2013 मे डेवलपमेंट एग्रीमेंट, करारनामा कर पालिका प्रशासन से इमारत बनाने का परमिशन लेकर तल अधिक सात मंजिला का आरसीसी स्वरूप की इमारत बनाया था। इमारत का बांधकाम पूर्ण करने के बाद करमूल्यांकन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर तल अधिक चार मंजिले का एसेसमेंट करवाया। इसके बाद उन्होंने इमारत का पांचवां, छाटवां व सातवां मंजिला का वाढवा एसेसमेट करवाया। पालिका के करमूल्यांकन विभाग द्वारा इस नई इमारत को पुराना घर क्रमांक 1764 को कायम रखते हुए तल अधिक सात मंजिला पर टैक्स चालू कर दिया। आसिफ शेख घर नंबर 1764 पर लाखों रूपया टैक्स पालिका प्रशासन को भुगतान कर चुके है। वही पर कई फ्लैट मालिक भी इसी मकान नबंर पर दिगरबाद करवाकर अपने स्वामित्व के फ्लैट का टैक्स पिछले सात वर्षों से भरते चले आ रहे है।
रिपोर्टर