अवैध झोलाछाप ने जांच से बचने के लिए लगाया नया पैंतरा

भदोही ।। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए तमाम तरह की योजनाएं व सुविधाएं मुहैया करा रही है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में संचालित अवैध क्लीनिक व हॉस्पिटल ,दवाखाने,यह सब इन योजनाओं को पलिता लगाने में लगे हुए हैं, और मरीजों से मोटी रकम ईलाज के नाम पर वसूल रहे है। जबकि इनके पास कोई भी आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं तथा कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। फिर भी भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर बिना मानक के दवा ईलाज कर रहे हैं।

एक ऐसा ही प्रकरण वहिदानगर के पूजा क्लीनिक में देखने को मिला। अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी की शिकायत पर अवैध संचालन की पुष्टि होते ही संचालन कर्ता डॉ सूरज कुमार यादव ने अपने क्लीनिक का पंजीकरण होम्योपैथिक व एलोपैथिक दोनों विधाओं में करा लिया, होम्योपैथिक विभाग में शिकायत प्राप्त होते ही जांच में एलोपैथिक विधा से सर्जरी पाए जाने पर होम्योपैथिक अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए पंजीकरण समाप्त कर दिया। उसी प्रकार अधीक्षक डीघ की जांच में पंजीकृत डॉ वैभव श्री के ना पाये जाने व सर्जरी सहित मरीजों के मिलने पर आईजीआरएस के नोडल अधिकारी की जांच में पंजीकृत डॉ के रजिस्ट्रेशन नंबर में मिलान करने पर ना मिलने पर एलोपैथिक विधा में पंजीकृत पंजीकरण को समाप्त करते हुए तीन दिवस मे स्पष्टीकरण ना देने पर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश पारित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट