रामलीला समिति सुरियावां के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव व जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह का भव्य स्वागत

सुरियावा नगर में हो रहे श्री रामलीला समिति द्वारा रामलीला में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी व सुरियावा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य आशीष कुमार सिंह का समिति द्वारा स्मारिका व रामनामी साल भेंटकर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर संरक्षक रामलीला समित अवधेश कुमार उमर वैश्य, राधेश्याम गुप्ता , अशोक कुमार उमर, प्रकाश उमर, अश्वनी साहू अशोक जालान रमाकांत गुप्ता रामेश्वर छेदीलाल गुप्ता आदि लोगों ने अभिनंदन किया।  रामलीला में आए मुख्य अतिथियो का रामलीला समिति ने आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर भगवान राम जानकी लक्ष्मण हनुमान की अतिथियों द्वारा आरती की गई । और कहा गया कि इस धर्म कार्य मे सभी को बढ़चढ़कर सहयोग व भाग लेना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट