सुरियावां क्षेत्र के कुसौड़ा में भव्य जागरण का कार्यक्रम आज

सुरियावां क्षेत्र के  ग्रामसभा कुसौड़ा में  स्थित प्राचीन कुशावलनाथ महादेव के  मंदिर का करीब पैसठ साल बाद पुनः जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है। उसी के उपलक्ष्य में कुशावलनाथ सेवा समिति द्वारा इस वर्ष से शारदीय नवरात्रि में मंदिर परिसर में श्रीआदि शक्ति मां दुर्गाजी का नौ दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ  स्थापित किया गया है। उसी कड़ी में महानवमी को दिनांक 04/10/2022 को रात्रि आठ बजे से समिति द्वारा भव्य देवीजागरण का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वाराणसी व जौनपुर के सिंगर  पिंकी मिश्रा, आकृति गुप्ता, विनय सैनी आदि द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा यह जानकारी कुशावलनाथ सेवा समिति के  अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शेशधर दूबे, जितेंद्र उपाध्याय, मुकेश श्रीवास्तव,  महामंत्री  ज्ञानधर दूबे, मंत्री मलखान दूबे, प्रमोद शर्मा  कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव पवन उपाध्याय, परमेंद्र गौतम ने यह जानकारी दी 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट