
प्राथमिक विद्यालय बड़ौना पानी टंकी में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 06, 2022
- 241 views
सुईथाकला- प्राथमिक विद्यालय बड़ौना पानी टंकी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सविता ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बापूजी ने बिना किसी घातक हथियार और बम बारूद के देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि सच्चाई और अहिंसा ही ऐसा अस्त्र था जिससे अंग्रेजी हुकूमत को राष्ट्रपिता बापू जी ने जड़ से उखाड़ फेंका। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि आज हमारा देश पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहा है। पहले इस देश को विदेशों में दूसरे नजरिए से देखा जाता था आज पूरे विश्व के मानसिक पटल पर भारत के प्रति दुनिया का नजरिया और दृष्टिकोण बदल गया है। इस अवसर पर राजेश कुमार स. अ.,देवाशीष यादव स. अ.,साधना भारती स.अ. ,संजय कुमार शिक्षामित्र, रंजना यादव शिक्षामित्र , राजेन्द्र प्रसाद सफाईकर्मी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर