दबंग विधायक की दादागिरी , जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराई बाउंड्री

आज पीड़ित पक्ष के लोग जिलाधिकारी से मिलकर देंगे ज्ञापन 

प्रयागराज :- कौशाम्बी चायल विधायक संजय गुप्ता की दबंगई ,केपीएस के बगल में जमीन कब्जा करने का लगा आरोप l जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराई बाउंड्री ,पुलिस भी सामने रही मौजूद ,नही हुई पीड़ित की कोई सुनवाई l. 22 अक्टूबर को परसरा गाव के अ0नं0 114 मे एसडीएम चायल द्वारा मिली थी सुनवाई हेतु नोटिस , उसी दिन एक तरफा एसडीएम ने किया ऑर्डर l बिना मुकदमा सुनवाई किए एसडीएम ने किया फैसला , 22 तारीख को डिप्टी सीएम के पिता की तेरही में आ रहे राजपाल को रिसीव करने में लगी थी एसडीएम के डिवटी, फिर भी हो गया आदेश  l उक्त मामले में  न्यायालय वाद सं0 949/18 मे है पीड़ित के पक्ष में मिला है स्टे ऑर्डर l फिर भी हदबंदी की  नोटिस दिलाकर विधायक ने कराया अपने पक्ष में डिग्री का ऑर्डर l  उक्त आराजी में एक फौजी की भी जमीन हो रही है कब्जा ,जम्मू कश्मीर में है फौजी की पोस्टिं,  उसकी पत्नी व बच्चे हैं परेशान l पीड़ित ने लगाया भाजपा विधायक पर जमीन कब्जा करने का आरोप , अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं हो रही कोई सुनवाई l 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट