कौशाम्बी प्रशासन द्वारा हत्या का खुलासा

कौशाम्बी । कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना के बिसौना गांव में दो दिन पहले हुई पुरोहित की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया । दो दिन पहले पुरोहित  की हत्या ईट से कूचकर उसके साथियों ने ही ब्याज के रुपये न देने के लिए की थी । पुलिस ने हत्या करने वाले दो लोगो को पकड़ कर जेल भेज दिया । प्रयागराज का रहने वाला सत्यप्रकाश(पुरोहित) को उसके दोस्तों से पैसे का लेन देन था । दो दिन पहले उसके दोस्तों ने पुरोहित को कौशाम्बी बुलाया और उसको नशे में कर के ईट पत्थर से कूच कूच कर मार दिया । पुरोहित की लाश दो दिन पहले कौशाम्बी के पिपरी इलाके के बिसौना गांव में मिली थी । एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है उनको जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट