वाराणसी मे मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बीवी सिँह ने की आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत

राम प्रवेश शर्मा 

आयुष्मान भारत योजना के तहत वाराणसी मे किड्स केयर नर्सिंग होम मे गरीबों क़ो मिलेगा लाभ -डाक्टर राहुल कुमार -वाराणसी जनपद के दुर्गाकुण्ड स्थित कबीर नगर मे किड्स केयर नर्सिंग होम मे भारत के प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया । देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना क़ो आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे आज  भव्य समारोह मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डाक्टर बीo बीo सिँह (मुख्य चिकित्साधिकारी ) वाराणसी विशिष्ठ अतिथि डाक्टर संजय राय व डाक्टर भानु शंकर पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन व फीता काटकर उदघाट्न किया ।  अतिथियों का स्वागत डाक्टर सरिता मिश्रा ; डाक्टर राहुल कुमार ; व प्रशासक अखिलेश त्रिपाठी ने बुके अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डाक्टर बीo बी0 सिँह ने कहा की वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर गरीब लोगो क़ो जारी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों क़ो इसका सम्पूर्ण लाभ मिलेगा । उन्हो़ने कहा की इस योजना मे बीमारी के 1354 पैकेज शामिल है । इसमे अस्पताल मे दाखिल होने पर खर्च भी सम्मिलित है साथ ही 5 लाख रुपया का स्वास्थ्य बीमा भी है ।  कार्यक्रम का संचालन अखिलेश त्रिपाठी तथा अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर राहुल कुमार ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से डाक्टर एमo एनo पाठक ; डाक्टर ओo पीo सिँह ;डाक्टर अमित कुमार भास्कर ; डाक्टर ज्ञानेन्द्र ;डाक्टर चन्द्रशेखर यादव ;विपिन वर्मा ;रंजीत यादव ; नीरज ; विवेक पाण्डेय ; अरुण वर्मा ; नन्दलाल ; सुरेश मुख्य रूप से उपस्थित थे ॥

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट