राजपुर विधानसभा के कई गावों मे ग्राम संवाद सह सदस्यता अभियान चलाया गया

राजपुर (बक्सर)।। युवा जदयू प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर के नेतृत्व मे  जिला के राजपुर विधानसभा के कई गांवों मे ग्राम संवाद सह सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया ।वहीं 16अक्टूबर को बक्सर के किला मैदान मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए लोगों से जनसंपर्क कर समय से 11बजे आने के लिए प्रार्थना किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्री राठौर ने कहा कि लोग अधिक से अधिक की संख्या मे आयें और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष माननीय उपेंद्र कुशवाहा के विचारों को सुन कर लाभ उठावें।आगे कहते हुए राठौर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जयंती समारोह तक हम युवा जदयू कार्यकर्ता प्रतिदिन कई गांवों मे घर- घर जाकर सरकार के कार्यों को बताने का कार्य करेंगे साथ ही बीजेपी के गलत नीतियों से ठगी जा रही जनता को अवगत कराने का काम करेंगे।हम लोगों का लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना है जिससे देश का विकास के साथ साथ बिहार का उत्तम विकास हो सके।कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा,पूर्व युवा जदयू जिला अध्यक्ष विमलेंद्र कुमार बबलू,युवा जदयू बक्सर प्रवक्ता रविकांत कुशवाहा,युवा प्रखंड अध्यक्ष इटाढी अनिरुद्ध तिवारी सहित अन्य कई जदयू युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट