
शराब माफिया के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई, अवैध ठिकानों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 20, 2022
- 1300 views
राजगढ़ ll अवैध शराब कारोबारियों एवं उनके अवैध ठिकानों पर जिला पुलिस की तीखी नजर के चलते आज जिले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसके तहत जिले में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 20/10/2022 को जिला दंडाधिकारी राजगढ़ श्री हर्ष दीक्षित (भा प्र से ) एवं जिला पुलिस कप्तान श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद सहित SDM ब्यावरा, SDM नरसिंहगढ़, SDM सारंगपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़, SDOP खिलचीपुर, SDOP सारंगपुर, अनुभागों में पदस्थ समस्त तहसीलदार, आबकारी की टीम एवं राजस्व अमला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 400 पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम गुलखेड़ी एवं दूधी में पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की गई।
प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के चलते अवैध शराब माफिया के 16 पक्के एवं 5 टीन शेड सहित 21 अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमींदोज किया गया साथ ही माफियाओं के विरुद्ध आबकारी के 7 प्रकरण बनाये जाकर 19 आरोपी बनाये गये उनमे से 2 आरोपी किये गिरफ्तार इसी के साथ अवैध दुकानों से फ्रिज, पेकिंग मशीन, सहित करीबन 10 लाख का मशरुका बरामद किया गया इसी तारतम्य में थाना करनवास के ग्राम दूधी में भी हाईवे किनारे 07 अवैध माफियाओं के ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
रिपोर्टर