विधानसभा से लेकर सदन तक नौजवानों किसानों की बात रखते थे माननीय मुलायम सिंह यादव -वरिष्ठ सपा नेता रवि यादव

सुरियावां ।। सुरियावा क्षेत्र के कस्तूरी पुर में वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रधान रवि यादव के निवास स्थान पर भारत देश के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित किया गया और इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता रवि यादव ने सुरियावा क्षेत्र के कस्तूरीपुर बरमोहनी बनकट  मोढ  धनापुर सियरहा  आदि ग्राम सभाओं में बनवासी बस्तियों में लंच पैकेट वितरण कराया और रवि यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र कहा जाता था वह सभी लोगों के नेता थे उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है विधानसभा से लेकर सदन तक नौजवानों किसानों की बात रखते थे हमेशा गरीब किसान नौजवान छात्र के लिए कार्य करते थे आज भदोही जनपद मुलायम सिंह यादव द्वारा बनाया गया जनपद है इस अवसर पर सुरियावां के पूर्व ब्लाक प्रमुख मुंन्नु मौर्या, रमाशंकर बिंद प्रधान ,राकेश मौर्या ,हीरामणि यादव पूर्व प्रधान ,बाबा यादव खलीफा ,पप्पू यादव ,संत लाल यादव, प्रेम यादव ,सत्य प्रकाश पाल ,रामाश्रय यादव ,मुन्ना यादव, धर्मराज यादव ,गुलाब यादव ,धर्मेंद्र कनौजिया ,शेषमणि यादव, भैरवनाथ ,समरजीत यादव पूर्व प्रधान और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट