पत्रकार आफताब अंसारी के पुत्र पर अज्ञात शराबियों ने ब्लेड से वार कर किया लहूलुहान

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के चौरी रोड पर स्थित ब्लाक के सामने शनिवार की शाम 4-5 की संख्या में अज्ञात बाइक सवार शराबियों ने पत्रकार आफताब अंसारी के पुत्र को बाइक रोककर ब्लेड से उनके शरीर पर कई वार कर दिया। जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया। इसके साथ ही शराबियों ने घूसों से भी मारा। बाइक छीनने का प्रयास किया। जब उसमें सफल नहीं हुए तो मोटरसाइकिल को उनके द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घूसे के मार से उसको अंदरुनी चोटें भी आई है। इसकी तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट