
शराब पीने के जुर्म मे उद्योग विभाग का जीएम गिरफ्तार ,ड्यूटी के दरम्यान ऑफिस मे ही झूमते पाए गए
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 08, 2022
- 457 views
राजीव कुमार पाण्डेय
भभुआ (कैमूर )।। सोमवार को उद्योग विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) श्यामू राम को नगर पुलिस ने शराब के नशे मे गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार जीएम सारण जिला के मांझी थाने के बिगहा निवासी बताया जाता है।वह ड्यूटी के दरम्यान दफ्तर मे ही शराब के नशे मे मदमस्त होकर झूमते पाए गए।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल मे मेडिकल जांच कराई जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के बारे मे बताया जा रहा है की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 नंबर डायल कर यह सूचना दी गई थी।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए पियक्कड़ जीएम को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टर