पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मां गुजराती किराना स्टोर का किया उद्घाटन

सवा 2 घंटे देरी से पहुंचने के बाद भी पूर्व सांसद से मिलने वालों का  कम नहीं हुआ उत्साह

सुईथाकला ।। पूर्व सांसद व जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह तथा  सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह 'प्रिंशू' ने  संयुक्त रूप से  सराय मोहिउद्दीनपुर स्थित मां गुजराती किराना स्टोर का मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके, पूजा अर्चना के उपरांत फीता काटकर उद्घाटन किया।आईटीआई जमुनिया के अनुदेशक रमेश निषाद,आनंद निषाद ग्राम प्रधान बूढ़ूपुर,सुरेंद्र निषाद ,मुंशी लाल बिंद ,रविंद्र रविंद्र प्रधान सोनरा आदि लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।उद्घाटन का समय अपराहन करीब 1 बजे पहले से निर्धारित था किंतु सुजानगंज क्षेत्र के श्री गौरी शंकर धाम के सामने से बरईपार सड़क को जोड़ने वाली सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम के कारण  2 घंटे देरी से लगभग 3:15 बजे पहुंचे। 3 घंटे से अधिक समय से उद्घाटन स्थल पर भारी तादाद में लोग जमा थे और उनकी राह निहार रहे थे।

इंतजार करने वालों में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने पूर्व सांसद को कभी नहीं देखा था उनके अंदर देखने और उनसे मिलने की लालसा स्पष्ट रूप से झलक रही थी।राष्ट्रीय महासचिव को देखने के लिए भारी संख्या में लोग बिना किसी  ऊब और विवशता के बेचैनी से  इंतजार करते हुए दिखे।उनके पहुंचते ही चौराहा जयकारों से गुंजायमान हो उठा।मौके पर अमित सिंह( चंद्रकला फिलिंग स्टेशन ) , पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप सिंह (गप्पू), सुरेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत ,सुरेंद्र कुमार यादव सदस्य जिला पंचायत,रामानंद निषाद प्रदेश प्रधान महासचिव वीआईपी पार्टी,शेर बहादुर प्रधान सराय मोहिउद्दीनपुर,विजय बहादुर यादव प्रधान  तिसौली, इंजीनियर चंदन निषाद, रामानुज निषाद प्रदेश सचिव वीआईपी पार्टी,भीम सिंह मंडल अध्यक्ष अर्शिया भाजपा, दयाशंकर दुबे, खुशीराम मिश्रा, हरिश्चंद्र गौतम हरी राम निषाद, सुभाष चंद्र प्रधान पूरा सरवन ,चंद्रशेखर राजभर सदस्य जिला पंचायत वार्ड नंबर 9,अजय प्रकाश एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट