सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण

वाराणसी । रामेश्वर स्थानीय क्षेत्र के वी0 आर0 पब्लिक स्कुल में नेहरू युवा केंद्र वाराणसी( भारत सरकार) के तत्वावधान में  नेहरू युवा मण्डल रामेश्वर द्वारा पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि युवाओ बच्चों ने दिया। साथ ही शपथ  (प्रतिज्ञा) लिया और राष्ट्रिय एकता दौड़ में भाग लिया।प्रधानाचार्य मन्नू लाल , समाजसेवी त्रिवेणी सिंह, के0 एल0 पथिक ,श्री मति सविता सिंह ,छोटे लाल,कु0 मोनी देवी ,ज्योति ,विमलेश ,नीतू गौंड ,विशाल कुमार सहित कई युवा शामिल रहे। नमो नमः सेवा दल बरेमा में रंजीत तिवारी के नेतृत्व में जनकवि धूमिल स्मारक पुस्तकालय व् विवेकानन्द काशी जन कल्याण समिति खेवली में पर्यावरण व् जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल व् लौटन पटेल के नेतृत्व में पटेल को माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि संकल्प के साथ लिया। श्री युगल बिहारी इंटर कालेज रामेश्वर में प्रबन्धक धर्मेन्द्र सिंह पप्पू,प्रधानाचार्य आर बी सिंह के निर्देशन में छात्र -छात्राओ ने पटेल जी को यादकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के अन्य स्कुलो व् स्वैच्छिक संगठनो की ओर से राष्ट्रीय एकता दौड़ में शामिल होकर पटेल जी को याद किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट